मतदाताओं से उनके मताधिकार का प्रयोग नि:शुल्क एवं निष्पक्ष तरीके से करने की अपील करने वाले संदेश सिर्फ दीवारों पर लगे पोस्टरों, होर्डिंगों और मीडिया विग्यापनों में ही नहीं लगाए जा रहे हैं, ये संदेश यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से भी भेजे जा रहे हैं। लोक कलाओं से जुड़े कलाकार भी लोगों से मतदान की अपील कर रहे हैं और यातायात सिग्नल पर भी मतदाताओं से अपील करने वाली घोषणाएं की जा रही हैं।
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, हम हर उपलब्ध माध्यम का प्रयोग कर मतदाताओं को बता रहे हैं कि- आपको मतदान करना चाहिए और आपको मतदान बिना किसी बाधा या प्रलोभन के करना चाहिए। हम ईमानदार मतदान को बड़े तौर पर प्रोत्साहित कर रहे हैं। महिलाओं, युवा और विक्लांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन :स्वीप: कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को शिक्षित बनाना और निर्बाध मतदान सुनिश्चित करना है। इस अभियान का बजट 21 करोड़ रूपए से अधिक है।