Advertisement

अतिक्रमण पर यूपी की योगी सरकार सख्त, सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाया जाए

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार उन धार्मिक स्थलों पर सख्त हो गई है जिन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा...
अतिक्रमण पर यूपी की योगी सरकार सख्त, सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाया जाए

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार उन धार्मिक स्थलों पर सख्त हो गई है जिन्होंने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। गृह विभाग ने गुरुवार को सभी जिलों के डीएम और मंडलायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले सभी धार्मिक स्थलों को हटाया जाए। वह सभी कब्जे जो धार्मिक स्थल के नाम पर सड़कों पर किए गए हैं उन्हें खाली किया जाए।

राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इस संबंध में सभी जिलों के डीएम और मंडल कमिश्नरों को पत्र लिखा ह जिसमें उन्होंने सड़क पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले धार्मिक स्थलों को हटाने के निर्देश दिए हैं।

अतिक्रमण हटाने को लेकर सभी डीएम और मंडलायुक्त से 14 मार्च तक रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इस रिपोर्ट में जिले के अधिकारियों को ये बताना होगा कि आदेश के बाद कितने सार्वजनिक स्थलों को. धार्मिक अतिक्रमण से खाली करवाया गया।

बता दें कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में देवाधिदेव भगवान भोले शंकर का रुद्राभिषेक कर लोक कल्याण की मंगलकामना की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad