Advertisement

युवा उम्मीदों को झटका

उत्तर प्रदेश में अखिलेशसरकार में शामिल होने के इच्छुक कई युवा विधायकों को बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं होगा।
युवा उम्मीदों को झटका

उत्तर प्रदेश में  अखिलेश सरकार में शामिल होने के इच्छुक कई युवा विधायकों को बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं होगा। दरअसल ढाई साल बीत जाने के बाद अखिलेश यादव ने यह तय किया कि कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में स्थान देकर अगले ढाई साल में सरकार की यह छवि बनाई जाए कि युवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन जब सूची समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को दी गई तो उन्होंने एक झटके में उसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जो लोग लंबे समय से उनके साथ जुड़े हैं उन्हे मंत्रिमंडल से नहीं हटाया जाएगा। मुलायम के इस फैसले से युवा विधायकों के चेहरे की खुशी गायब हो गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad