Advertisement

भारत-पाक तनाव से शेयर बाजार गिरा! लेकिन ड्रोन्स और डिफेंस कंपनियों में दिखी जबरदस्त तेजी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर शुक्रवार को शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। खबर लिखे...
भारत-पाक तनाव से शेयर बाजार गिरा! लेकिन ड्रोन्स और डिफेंस कंपनियों में दिखी जबरदस्त तेजी

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव का असर शुक्रवार को शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स 916 अंकों की गिरावट के साथ 79,418.27 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 299 अंकों की गिरावट के साथ 23,974.45 पर लुढ़क गया। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में करीब 2% तक की गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि, डिफेंस और ड्रोन सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। निवेशकों ने बढ़ते युद्ध संकट के बीच भारत के रक्षा खर्च में बढ़ोतरी की उम्मीद के चलते इन कंपनियों में जबरदस्त दांव लगाया।

ड्रोन कंपनियों में उछाल:

ideaForge Technology का शेयर लगभग 17% बढ़कर ₹450 पहुंच गया। इसकी वजह भारतीय सेना द्वारा लाहौर और मुल्तान में दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को आत्मघाती ड्रोन से तबाह करना रहा।

Droneacharya Aerial Innovations, ZEN Technologies और Paras Defence के शेयरों में भी 5% तक की तेजी देखी गई।

क्यों गिरे सेंसेक्स और निफ्टी?

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, सप्ताहांत में तनाव और बढ़ने की आशंका और बढ़ती अस्थिरता ने निवेशकों को जोखिम वाले निवेश से हटने पर मजबूर किया। लेकिन विशेषज्ञों ने घबराने के बजाय सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उनका मानना है कि भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था और सैन्य क्षमता के चलते बाजार में स्थिरता बनी रहेगी।

कुछ शेयरों में मजबूती भी

गिरावट के इस माहौल में Titan और Larsen & Toubro जैसी कंपनियों के शेयर 4% तक चढ़े। इन कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए हैं। वहीं, Tata Motors के शेयरों में भी शुरुआती तेजी देखी गई, जबकि बाकी अधिकांश शेयर लाल निशान में रहे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad