Advertisement

पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, सेना ने बरामद किए आईईडी और वायरलेस सेट

जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनथल क्षेत्र में 4 मई 2025 को भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और जम्मू-कश्मीर...
पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, सेना ने बरामद किए आईईडी और वायरलेस सेट

जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनथल क्षेत्र में 4 मई 2025 को भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) ने संयुक्त रूप से एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IEDs), दो वायरलेस सेट, एक गैस सिलेंडर, बैटरी, कंबल और अन्य सामग्री बरामद की।

बरामद IEDs बाल्टी और टिफिन बॉक्स में छिपाकर रखे गए थे। ये सभी IEDs पूरी तरह तैयार अवस्था में थे, जिनका वजन आधा किलो से लेकर 5 किलो तक था। इन्हें मौके पर ही नियंत्रित विस्फोट (Controlled Detonation) के जरिए नष्ट कर दिया गया।

सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस ठिकाने का इस्तेमाल भविष्य में किसी बड़े हमले के लिए किया जाना था। बरामद वायरलेस सेट से यह संकेत मिलते हैं कि आतंकवादी लगातार संपर्क में थे और इलाके में किसी बड़ी साजिश की तैयारी चल रही थी।

यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद की गई है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी। उस हमले के पीछे पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठनों का हाथ माना जा रहा है। इस घटना के बाद से पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षाबल लगातार तलाशी अभियान चला रहे हैं।

सेना और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह सफलता खुफिया जानकारी के आधार पर मिली है और इससे आतंकियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है और अन्य ठिकानों की भी जांच की जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad