Advertisement

सरकार ने होटलों को निर्देश दिया, इन मामलों में पर्यटकों की हरसंभव मदद करें

सरकार ने बुधवार को पर्यटन सेवा प्रदाताओं, ट्रेवल एजेंट, टूर संचालकों, होटल व्यवसायियों और ‘ऑनलाइन...
सरकार ने होटलों को निर्देश दिया, इन मामलों में पर्यटकों की हरसंभव मदद करें

सरकार ने बुधवार को पर्यटन सेवा प्रदाताओं, ट्रेवल एजेंट, टूर संचालकों, होटल व्यवसायियों और ‘ऑनलाइन ट्रेवल एग्रीगेटर्स’ से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटकों को हरसंभव सहायता प्रदान करने को कहा, जिसमें रद्दीकरण शुल्क माफ करना भी शामिल है।

 
जम्मू-कश्मीर के स्थानीय ट्रेवल एजेंट ने बताया कि अधिकतर पर्यटक डर के कारण घाटी छोड़ रहे हैं।
 
 केंद्रीय पर्यटन सचिव वी. विद्यावती द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है, ‘‘यह पत्र जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हालिया घटना के बाद लिखा गया है। सभी पर्यटक सेवा प्रदाताओं, ट्रेवल एजेंट, टूर संचालकों, ऑनलाइन ट्रेवल एग्रीगेटर्स (ओटीए), पर्यटक परिवहन प्रदाताओं और होटल व्यवसायियों से अनुरोध है कि वे पर्यटकों को रद्दीकरण शुल्क माफ करने सहित हरसंभव सहायता प्रदान करें। आपके सहयोग की हम सराहना करते हैं।’’

पहलगाम आतंकी हमले से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को झटका लगने की आशंका है और देश के कई हिस्सों में ट्रेवल एजेंसियों ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए निर्धारित यात्राओं को बड़े पैमाने पर रद्द करने की सूचना दी है।

श्रीनगर के एक ट्रेवल संचालक एजाज अली ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि कश्मीर में पर्यटक काफी हद तक सुरक्षित हैं, लेकिन यहां ऐसी घटना होने के बाद, उनसे ये उम्मीद नहीं की जा सकती कि वे अब यहां ठहरेंगे। रद्दीकरण की संख्या बहुत अधिक है, करीब 80 प्रतिशत।’’

उन्होंने कहा कि अगले एक महीने के लिए भी पैकेज रद्द किए गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad