Advertisement

ट्रंप-मस्क विवाद: एलन ने जताया खेद, कहा- मैं जरूरत से ज्यादा आगे बढ़ गया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच जारी विवाद के बीच मस्क ने खेद...
ट्रंप-मस्क विवाद: एलन ने जताया खेद, कहा- मैं जरूरत से ज्यादा आगे बढ़ गया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क के बीच जारी विवाद के बीच मस्क ने खेद जताया है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति पर की गई अपनी कुछ टिप्पणियों के लिए मैं खेद प्रकट करता हूं। मैं जरूरत से ज्यादा आगे बढ़ गया। इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने इस रिपोर्ट पर कि मस्क मिड-टर्म चुनाव में ट्रंप समर्थित उम्मीदवारों के खिलाफ हो सकते हैं, मस्क को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि परिणाम किस प्रकार के होंगे।

दरअसल, ट्रंप और मस्क के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप के “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” को "डिस्गस्टिंग" कह दिया। यह बिल टैक्स कट्स को खत्म करने से जुड़ा था, जिससे अमेरिकी सरकार को 3 ट्रिलियन डॉलर का फायदा होता। इस बिल से मस्क की कंपनी टेस्ला को भारी नुकसान होता क्योंकि टैक्स क्रेडिट इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को भी मिल रहा था।

ट्रंप और मस्क के बीच विवाद पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। तकरार बढ़ने के बाद मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के मुख्य सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया और ट्रंप के महत्वाकांक्षी बिल को अमेरिकी नागरिकों को कर्ज में डुबाने वाला बता दिया।

जवाब में ट्रंप ने मस्क को मिले सभी सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सिडी खत्म करने की धमकी दी। हालांकि, मस्क ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर वो न होते, तो ट्रंप को चुनाव में जीत नहीं मिली होती। मस्क यहीं नहीं रुके, उन्होंने ट्रंप के महाभियोग से जुड़ी एक पोस्ट भी शेयर कर दी। इसके बाद ट्रंप ने इशारा किया कि उन्होंने एलन मस्क से सरकारी कार्य से हटने को कहा था, ईवी टैक्स क्रेडिट वापस लिया और फिर मस्क “पागल” हो गए।

हालांकि, दोनों के बीच विवाद यही नहीं थमा। मस्क के अगले बयान ने पूरी दुनिया को हिला दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ट्रंप एप्स्टीन फाइल्स छिपा क्यों रहे हैं और दावा किया कि इसमें उनका भी नाम है।

29 मई को CBS साक्षात्कार में, मस्क ने बिल को लेकर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, "मैं, स्पष्ट रूप से, बड़े पैमाने पर खर्च बिल को देखकर निराश था, जो बजट घाटे को बढ़ाता है, न कि कम करता है, और उस काम को कमजोर करता है जो DOGE टीम कर रही है।" मस्क के बाहर निकलने पर ट्रंप ने टिप्पणी की, "एलन वास्तव में नहीं जा रहा है। वह आगे-पीछे होता रहेगा, मुझे लगता है, ऐसा ही लग रहा है।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad