उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी के नेतृत्व वाले दांडी मार्च की 95वीं वर्षगांठ पर बुधवार को कहा कि यह आंदोलन आज भी लोगों को अन्याय के खिलाफ अहिंसक तरीके से लड़ने की प्रेरणा देता है।
आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज के दिन ही 1930 में स्वतंत्रता संग्राम को एक नयी दिशा देने के लिए ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी जी ने नमक सत्याग्रह साबरमती आश्रम से प्रारंभ किया था। यह ऐतिहासिक सत्याग्रह आज भी हमें अन्याय के विरुद्ध अहिंसक संघर्ष की प्रेरणा देता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दांडी मार्च के समस्त सत्याग्रहियों को कोटि-कोटि नमन।’’
महात्मा गांधी ने औपनिवेशिक भारत में नमक पर कर लगाए जाने और ब्रिटिश नमक के एकाधिकार के विरोध में दांडी मार्च शुरू किया था। उन्होंने अहमदाबाद के साबरमती आश्रम से मार्च शुरू किया और 24 दिन की पैदल यात्रा के बाद दांडी पहुंचे।
इस मार्च के बाद ब्रिटिश नमक कानून के विरुद्ध पूरे भारत में प्रदर्शन हुए और इसमें बड़ी संख्या में भारतीयों ने भाग लिया था।