Advertisement

भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, टी-20 में 2-0 से बढ़त हासिल

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेले गए रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में रविंद्र जडेजा और के. एल. राहुल के...
भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराया, टी-20 में 2-0 से बढ़त हासिल

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेले गए रहे दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में रविंद्र जडेजा और के. एल. राहुल के शानदार प्रदर्शन क चलते भारत ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। इस तरह भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से लीड ले ली है।

जडेजा की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बहुत मुश्किल कर दिया। भारत ने न्यूजीलैंड को 132 रनों से आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने पांच विकेट झटक लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने 18 रन देकर दो विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह ने 21 रन देकर एक विकट लिया। शार्दुल ठाकुर ने 21, शिवन दुबे ने 16 रनों पर एक-एक विकेट ले लिया।

बाद में भारत ने खेलते हुए आसानी से 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 135 रन बना लिए। राहुल ने 50 गेंदों में 57 रन बनाए जबकि श्रेयस अय्यर ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए। राहुल ने मैच के दौरान तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि श्रेयस ने एक चौका और तीन छक्के लगाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad