Advertisement

मूर्ख दिवस - कॉमेडी नाईट्स की दादी ने जमाया रंग

अंतरराष्ट्रीय मूर्ख दिवस के मौके पर उज्जैन के कालिदास अकादमी के मुक्ताकाशी रंगमंच पर 45 वें अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। इसमें टीवी के जाने-माने हास्य अभिनेता अली असगर ने शिरकत की। इन्होंने दादी की वेशभूषा में मंच से दर्शकों को खूब हंसाया।
मूर्ख दिवस - कॉमेडी नाईट्स की दादी ने जमाया रंग

दादी ने राजनेताओं की तुलना आशिकों से करते हुए कहा कि जैसे आशिक मोहब्बत में वादे भूल जाते हैं वैसे ही चुनाव जीतने के बाद नेता भी वादे भूल जाते हैं। दादी ने टेपा सम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. शिव शर्मा को अपना पुराना प्रेमी बताते हुए उन्हें मंच से पप्पी तक दे डाली। दादी के किरदार में अली असगर ने अतिथि पूर्व सांसद सज्जन वर्मा, विधायक मोहन यादव पर भी हास्य चुटकियां लेते हुए श्रोताओं को खूब हंसाया। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad