महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10,697 नये मामले सामने आये तथा 1,966 और मरीजों की मौत हुयी। राज्य में शनिवार को 14,910 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,31,767 हो गयी है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान 10,697 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58,98,550 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 1,966 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,08,333 हो गयी है।
राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी आयी है। अब राज्य में सक्रिय मामले 1,55,474 रह गये हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र सक्रिय मामलों के मामले में अब तमिलनाडु के बाद तीसरे स्थान पर है। तमिलनाडु में कुल 1.62 लाख सक्रिय मामले हैं।