दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार के सुपर स्पेशिएलटी अस्पताल, जीबी पंत में 50% सीट दिल्लीवासियों के लिए रिजर्व कर दी है। ये बेड पहले से तय सर्जरी और स्पेशल ट्रीटमेंट के लिए रिजर्व किए जाएंगे।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह फायदा दिल्ली के उन लोगों को मिलेगा, जिन्हें दिल्ली के ही किसी सरकारी अस्पताल ने इलाज या सर्जरी के लिए जीबी पंत में रेफर किया है। पीटीआई के मुताबिक, आदेश में कहा गया है कि यह फैसला दिल्ली के नागरिकों को सही वक्त पर सही इलाज देने के मकसद से किया गया है। जीबी पंत अस्पताल में अभी 714 बेड हैं। यहां हर साल ओपीडी में 3 लाख मरीजों का इलाज होता है।
बता दें कि इससे पहले केजरीवाल सरकार ने एक और सरहानीय फैसला लेते हुए सड़क हादसे में घायल व्यक्ति का इमरजेंसी में मुफ्त इलाज कराने का आदेश जारी किया। केजरीवाल सरकार ने कहा कि एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति का हर जगह मुफ्त इलाज होगा चाहे वह सरकारी अस्पताल या प्राइवेट । इलाज में आने वाला खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी।
#Delhi Government reserves 50% beds for Delhiites at GB Pant Hospital pic.twitter.com/jr2YbhsBgs
— ANI (@ANI) December 15, 2017