Advertisement

दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,000 के पार, दिल्ली और तेलंगाना में भी दो मामलों की पुष्टि

चीन में कोरोना वायरस से 42 लोगों की मौत के साथ ही दुनिया भर में इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 3000 को...
दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3,000 के पार, दिल्ली और तेलंगाना में भी दो मामलों की पुष्टि

चीन में कोरोना वायरस से 42 लोगों की मौत के साथ ही दुनिया भर में इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 3000 को पार कर गई। वहीं दिल्ली और तेलंगाना में भी दो मामलों की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मामला राजधानी दिल्ली का है जबकि दूसरा केस तेलंगाना का है।  दिल्ली के व्यक्ति का इटली से यात्रा का इतिहास है जबकि तेलंगाना के व्यक्ति का दुबई से यात्रा का इतिहास है। चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को COVID-19 नाम दिया है। चीन में इस वायरस की नजह से सबसे ज्यादा 2870 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 79,824 मरीज सामने आए हैं। यह वायरस अब तक 60 देशों में फैल चुका है। सबसे अधिक मौत चीन और उसके बाद ईरान में हुई है।

कोरोना से प्रभावित देशों के ताजा आंकड़ें

मुख्यभूमि चीनी : 79,824 मामले, 2870 मौतें, हॉन्ग कॉन्ग में 94 मामले, दो मौतें मकाऊ : 10 मामले दक्षिण कोरिया : 3736 मामले, 20 मौतें जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें इटली : 1576 मामले, 34 मौतें ईरान : 978 मामले, 54 मौतें सिंगापुर :106 मामले

अमेरिका : 72 मामले, 1 मौत कुवैत : 45 मामले थाईलैंड : 42 मामले, 1 मौत बहरीन : 38 मामले ताइवान : 40 मामले, एक मौत ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले,1 मौत मलेशिया : 29 मामले जर्मनी : 66 मामले फ्रांस : 100 मामले, दो मौतें स्पेन : 71 मामले वियतनाम : 16 मामले ब्रिटेन : 23 मामले संयुक्त अरब अमीरात : 21 मामले कनाडा : 20 मामले इराक : 19 मामले रूस : 5 मामले

स्विट्जरलैंड : 10 मामले ओमान : 6 मामले फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत भारत : 3 मामले क्रोएशिया : 7 मामले यूनान : 7 मामले इजराइल : 5 मामले लेबनान : 7 मामले पाकिस्तान : 4 मामले फिनलैंड : 5 मामले ऑस्ट्रिया : 5 मामले स्वीडन :12 मामले मिस्र : 1 मामला अल्जीरिया : 1 मामला अफगानिस्तान : 1 मामला नॉर्थ मैकेडोनिया : 1 मामला जॉर्जिया : 2 मामले एस्टोनिया : 1 मामला बेल्जियम : 2 मामला नीदरलैंड : 1 मामला रोमानिया : 3 मामला नेपाल : 1 मामला श्रीलंका : 1 मामला कंबोडिया : 1 मामला नॉर्वे : 2 मामला डेनमार्क : 2 मामला ब्राजील : 1 मामला नाइजीरिया: 1 मामला अजरबैजान: 1 मामला मोनाको: 1 मामला कतर: 1 मामला बेलारूस: 1 मामला

लोगों को निकाले जाने की अपील

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने रविवार को कहा कि सरकार को कोरोना वायरस के कारण मछुआरों सहित भारतीयों के ईरान में फंसे होने की रिपोर्ट मिली है और तेहरान में दूतावास इस मुद्दे पर स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है। ईरान में भारत के राजदूत जी. धर्मेन्द्र ने शनिवार को कहा था कि स्वदेश जाने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की वापसी के लिए अधिकारी काम कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ चर्चा चल रही है। जम्मू-कश्मीर में कई नेताओं ने केंद्र से ईरान में फंसे केंद्रशासित प्रदेश के छात्रों सहित लोगों को निकाले जाने की अपील की है।

खाड़ी देशों में भी असर

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप का असर रविवार को खाड़ी देशों के शेयर बाजारों पर भी देखने को मिला। जबकि पिछले सप्ताह वैश्विक बाजार भी इसकी वजह से बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) में शामिल सातों शेयर बाजार रविवार को गिरावट के रुख के साथ खुले। यह शेयर बाजार खाड़ी देशों में शुक्रवार और शनिवार को सप्ताहांत पर बंद रहने के बाद रविवार को खुले। कच्चे तेल की कीमत 50 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे चली गयी हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वह आपातकालीन कोष से 15 मिलियन डॉलर जारी कर रहा है ताकि देशों की मदद की जा सके।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad