नई दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत 18 जुलाई तक बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह आदेश पारित किया।
सीबीआई ने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को अप्रैल में तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था, जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद उन्हें रखा गया था। ईडी ने 46 वर्षीय कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था और वह इस मामले में न्यायिक हिरासत में थीं।
कविता पर आरोप है कि वो उस ‘साउथ ग्रुप’ की अहम सदस्य हैं जिन पर राष्ट्रीय राजधानी में शराब लाइसेंस का बड़ा हिस्सा पाने के एवज में दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप है। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत पहले भी दिल्ली की अदालत ने बढ़ाया है। ईडी और सीबीआई दोनों ही इस मामले में कार्रवाई कर रही हैं।