भारतीय रेलवे ने नवरात्रि के दौरान सफर कर रहे यात्रियों की सुविधा के लिए 150 से अधिक स्टेशन पर व्रत की विशेष थाली शुरू की है। रेल मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘यात्री मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए इस स्वादिष्ट नवरात्रि व्रत स्पेशल थाली का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं।''
रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशनों पर शुरू की नवरात्रि थाली
मंत्रालय के अनुसार, नवरात्रि उत्सव मना रहे यात्री भोजन और पेय पदार्थ के संबंध में विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक स्टेशन पर नवरात्रि विशेष थाली शुरू की है। इनमें से कुछ स्टेशन मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, पटना जंक्शन, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेंट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरुपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलुरु कैंट, नई दिल्ली, ठाणे, पुणे, मेंगलौर सेंट्रल स्टेशन हैं। मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘नवरात्रि के कारण व्रत की थाली तैयार करने में गुणवत्ता और पोषण का विशेष ध्यान रखा गया है।''
ऐसे ऑर्डर करें व्रत स्पेशल थाली
व्रत स्पेशल थाली ऑर्डर करने की प्रक्रिया बेहद आसान है। आप IRCTC की ऐप पर जाकर, केवल अपना PNR नंबर डालकर थाली को बुक कर सकते हैं या ऑनलाइन IRCTC की e-catering साइट पर जाकर भी इसे बुक कर सकते है। कुछ ही समय के में व्रत स्पेशल थाली आपके पास पहुंच जाएगी। बता दें कि इस थाली में परोसे जाने वाले भोजन में गुणवत्ता और पोषकता का विशेष ख्याल रखा गया है। इसे खास तौर पर नवरात्रि के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।