Advertisement

भारतीय महिला टीम ने अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया: राहुल गांधी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि टीम के साहस, धैर्य...
भारतीय महिला टीम ने अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया: राहुल गांधी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहली विश्व कप जीत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि टीम के साहस, धैर्य और शालीनता ने भारत को गौरवान्वित तथा अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया है।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘यह गर्व का क्षण है! हमारी महिला खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है और करोड़ों दिलों को जीत लिया। आपके साहस, धैर्य और शालीनता ने भारत को गौरवान्वित किया है और अनगिनत लड़कियों को निडर होकर सपने देखने के लिए प्रेरित किया है।’’

भारत ने 52 रन से जीता मैच

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम इस मैच में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad