Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात को दी रूपये 34,200 करोड़ की योजनाओं की सौगात, भावनगर में रोड शो, 'समुद्र से समृद्धि' प्रदर्शनी देखी

गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य को 34,200 करोड़ रुपए की लागत वाली कई...
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात को दी रूपये 34,200 करोड़ की योजनाओं की सौगात, भावनगर में रोड शो, 'समुद्र से समृद्धि' प्रदर्शनी देखी

गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राज्य को 34,200 करोड़ रुपए की लागत वाली कई योजनाओं का शुभारंभ किया। विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं की उन्होंने आधारशिला रखी। इससे पहले पीएम ने 'समुद्र से समृद्धि' प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और सागर से जुड़ी परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ली।

प्रदर्शनी में पहुंचने से पहले पीएम ने भावनगर में रोड शो किया। रोड शो में उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग सड़क की दोनों तरफ खड़े थे। सभी ने हाथ हिलाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। पीएम ने भी लोगों के अभिवादन स्वीकार किए।

भावनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में कोई हमारा बड़ा दुश्मन नहीं है। अगर हमारा कोई दुश्मन है तो वह है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता। पीएम ने कहा कि आज भारत 'विश्व वंधुत्व' की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है।

पीएम ने कहा, 'दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता ही हमारा सबसे बड़ा शत्रु है और हमें मिलकर इस दुश्मन, यानी निर्भरता के दुश्मन को हराना होगा। हमें हमेशा इसे दोहराना होगा। जितनी अधिक विदेशी निर्भरता होगी, उतनी ही बड़ी देश की विफलता होगी। विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए, दुनिया की सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश आत्मनिर्भर बनना ही होगा। यदि हम दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो हमारी आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगी।'

पीएम ने कहा कि हम 140 करोड़ देशवासियों का भविष्य दूसरों पर नहीं छोड़ सकते। हम देश के विकास का संकल्प दूसरों की निर्भरता पर नहीं छोड़ सकते। हम आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को दांव पर नहीं लगा सकते... सौ दुखों की एक ही दवा है, और वह है आत्मनिर्भर भारत।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad