अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बड़ा धमाका हुआ है। ये धमाका रूस के दूतावास के पास दारूल अमन रोड पर हुआ है। इस धमाके की वजह से हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
बता दें कि यह 72 घंटे में दूसरा बड़ा धमाका है। यह ब्लास्ट रूसी एंबेसी के सामने हुआ है। इस दौरान वहां अफगानी लोग वीजा के लिए कतार में खड़े थे। इस धमाके के बारे में सुरक्षाअधिकारियों की ओर से फिलहाल कोई बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय समाचारों के अनुसार रूसी एंबेसी के बाहर हुए इस ब्लास्ट में दो रूसी डिप्लोमेट समेत 20 लोगों की मौत हो गई है।
Two Russian diplomats were among 20 people killed on Monday in an explosion outside the country’s embassy in the Afghan capital, Kabul, local media reported: Russian state-affiliated media RT
— ANI (@ANI) September 5, 2022
इससे पहले शुक्रवार को एक भीड़ भरी मस्जिद में बम धमाका हुआ था। इस धमाके में 18 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 23 लोग घायल हो गए थे। 72 घंटों के अंदर ब्लास्ट का यह दूसरा मामला है। तालिबानी अधिकारियों और एक स्थानीय चिकित्साकर्मी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेरात शहर की गुजारगाह मस्जिद में शुक्रवार दोपहर की नमाज के समय यह विस्फोट हुआ जब वहां काफी भीड़ थी। घटनास्थल के वीडियो में मस्जिद प्रांगण में शव बिखरे पड़े थे, जमीन पर खून के धब्बे नजर आ रहे थे। खौफ और सदमे में लोग चिल्ला रहे थे।