कर्नाटक में हिजाब विवाद जोर पकड़ता जा रहा है। अब इस मसले पर पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हिजाब में लड़कियों को स्कूल में एंट्री देने से रोकना भयावह है।
मलाला यूसुफजई ने ट्वीट कर लिखा, ‘’हिजाब पहनी हुई लड़कियों को स्कूलों में एंट्री देने से रोकना भयावह है। कम या अधिक कपड़े पहनने के लिए महिलाओं का वस्तुकरण किया जाता है। भारतीय नेताओं को मुस्लिम महिलाओं को हाशिए पर जाने से रोकना चाहिए।'
बता दें कि मलाला पाकिस्तान में महिलाओं के अधिकारों को लेकर आवाज उठाती रही हैं।
हिजाब विवाद की शुरुआत होने की बात करें तो कर्नाटक के उडुपी के एक सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की कक्षा में हिजाब पहनकर आई छात्राओं को कॉलेज परिसर से बाहर चले जाने को कहा गया। इसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया। अब स्थिति ये है कि यह मसला अब राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी फैल गया है। दक्षिणपंथी संगठनों की तरफ से समर्थित युवा हिन्दू भगवा गमछा डालकर इस मामले में कूद पड़े। फिलहाल सरकार ने तीन दिनों तक स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया है।