Advertisement

पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल गिरने की घटना पर आया अमेरिका का बयान, जानें क्या कहा

अमेरिका ने कहा है कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान में उतरी मिसाइल की...
पाकिस्तान में भारतीय मिसाइल गिरने की घटना पर आया अमेरिका का बयान, जानें क्या कहा

अमेरिका ने कहा है कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान में उतरी मिसाइल की फायरिंग दुर्घटना के अलावा कुछ और थी।

भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसने दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल दागी जो पाकिस्तान में उतरी और यह "खेदजनक" घटना उसके नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी।

विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, "हमारे पास कोई संकेत नहीं है क्योंकि आपने हमारे भारतीय भागीदारों से भी सुना है कि यह घटना एक दुर्घटना के अलावा कुछ भी नहीं थी।"

प्राइस ने एक सवाल के जवाब में कहा, "हम आपको किसी भी अनुवर्ती कार्रवाई के लिए भारतीय रक्षा मंत्रालय के पास भेजते हैं। उन्होंने 9 मार्च को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि क्या हुआ था। हमारे पास इससे आगे कोई टिप्पणी नहीं है।"

बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार कहा कि मिसाइल की ‘आकस्मिक फायरिंग’ तकनीकी खराबी की वजह से हुई थी। मंत्रालय ने कहा, ‘9 मार्च 2022 को नियमित रख-रखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी की वजह से आकस्मिक मिसाइल फायर हो गई। भारत सरकार ने इस पर गंभीरता से विचार करते हुए एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।’

रक्षा मंत्रालय ने कहा, ‘इस बात की जानकारी मिली है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी थी। ये घटना अत्यंत खेदजनक है। वहीं, राहत की बात यह भी है कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है।’

इससे पहले पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को दावा किया था कि भारत की ओर से एक मिसाइल को दागा गया, जो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक इलाके में आकर गिरी। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने मीडिया से कहा, ‘नौ मार्च को शाम छह बजकर 43 मिनट पर एक तेज गति से उड़ने वाली वस्तु ने भारतीय क्षेत्र से उड़ान भरी और वह अपना मार्ग भटक कर पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश कर गई और गिर गई।’

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad