Advertisement

खादी का नित दिन बढ़ता क्रेज : आईआईटी बाॅम्बे में दीक्षांत समारोह की होगी पोशाक

देश मेंं खादी अब केवल नेताओं की पाेशाक नहींं रही। बल्कि खादी फैशन का ट्रेंड बन गई है। वह पढ़े-लिखे अभिजात्‍य वर्ग के जीवन का हिस्‍सा भी बनते जा रही है।
खादी का नित दिन बढ़ता क्रेज : आईआईटी बाॅम्बे में दीक्षांत समारोह की होगी पोशाक

आईआईटी बाॅम्बे ने अपने छात्राें में राष्‍ट्रवाद की भावना जगाने के उद्देश्य से अपने दीक्षांत समारोह के लिए खादी की 3,500 पोशाक :राब्स: का आर्डर दिया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, गुजरात विश्वविद्यालय के बाद खादी ने अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान :आईआईटी:, बाॅम्बे के अधिकरियों के दिल में अपनी जगह बनाई है।

बयान में कहा गया कि उन्होंने दीक्षांत समारोह में छात्रोंं के लिए 3,500 उत्तरीय या अंगवस्त्राम का आर्डर दिया है।आईआईटी- बाॅम्बे के निदेशक देवांग खाखर ने कहा कि संस्थान ने छात्राेंं में राष्‍ट्रवाद की भावना भरने के लिए खादी को अपनाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad