Advertisement

देश में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं बदहाल, दुनिया में 154 वां स्‍थान

देश में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाल ये है कि दुनिया में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं के मामलों में भारत का 154 वां स्‍थान है। 195 देशों की सूची में भारत की ऐसी स्थिति संकेत कर रही है कि स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में अभी काफी कुछ किए जाने की जरूरत है।
देश में स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं बदहाल, दुनिया में 154 वां स्‍थान

हालत यह है कि सूची में भारत बांग्लादेश, चीन, भूटान और श्रीलंका समेत अपने कई पड़ोसी देशों से पीछे है। मेडिकल जर्नल ‘द लैनसेट’ में प्रकाशित ‘ग्लोबल बर्डेन ऑफ डिजीज स्टडी’ ने अपनी सूची में भारत को यह स्‍थान दिया है।

कुछ पैमाने ऐसे हैं जिनमें स्वास्थ्य क्षेत्र में साल 1990 की अपेक्षा  2015 में कुछ सुधार हुआ है। सूची में स्विट्जरलैंड शीर्ष पर है इसके बाद स्वीडन और नार्वे का स्थान आता है।

सूची में भारत के पिछड़ने की वजह भारत में अशिक्षा और गरीबी को मान सकते हैं। इसके अलावा यहां डॉक्टरों की आबादी का केवल 2% ग्रामीण क्षेत्रों में रहता हैं जहा भारत की 68% जनसंख्या रहती हैं।

भारत में स्वास्थ्य सेवा के लिए निजी स्वास्थ्य क्षेत्र प्रमुख भूमिका निभाता हैं। सरकारी अस्‍पतालों से धनी संपन्‍न लोगों के दूर रहने से यहां सुविधाओं का टोटा हमेशा बने रहता है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad