Advertisement

स्मार्टफोन से चिपके रहते हैं तो सावधान हो जाइए

आईआईटी-मुंबई के एक वैज्ञानिक ने स्मार्टफोन के लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल को लेकर आगाह किया...
स्मार्टफोन से चिपके रहते हैं तो सावधान हो जाइए

आईआईटी-मुंबई के एक वैज्ञानिक ने स्मार्टफोन के लगातार लंबे समय तक इस्तेमाल को लेकर आगाह किया है।

आईआईटी-मुंबई के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर गिरीश कुमार ने स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों को आगाह किया है कि वे एक दिन में 30 मिनट से अधिक समय तक स्मार्टफोन का इस्तेमाल ना करें।

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की ओर से आयोजित एक सेमिनार में उन्होंने कहा कि हाल के मेडिकल अनुसंधान ने पुष्टि कर दी है कि सेल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से किशोरों में मस्तिष्क कैंसर का जोखिम 400 फीसदी तक बढ़ जाता है।

प्रोफेसर कुमार ने स्मार्टफोन के खतरों को लेकर हाल ही में भारत सरकार को एक रिपोर्ट भी सौंपी है।

उन्होंने कहा कि बच्चों को सबसे अधिक खतरा है क्योंकि उनके सिर की सतह अपेक्षाकृत नरम और पतली होती है और उसमें रेडिएशन का खतरा अधिक रहता है।

कुमार ने कहा कि सेल फोन के रेडिएशन से पशुओं और पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंच रहा है। इससे शरीर के डीएनए पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विशेषकर युवाओं को जोखिम अधिक है। नींद से जुडी दिक्कतें, पार्किन्सन और अल्जाइमर जैसी बीमारियों के मूल में भी स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल है।

उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी को हम त्याग नहीं सकते लेकिन अगर सेल फोन के खतरों को लेकर समाज में जागरूकता नहीं पैदा की गई तो बड़ी चूक होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad