पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक अजय शर्मा ने आज बताया कि ऊंट उत्सव का शुभारंभ शोभायात्रा से होगा और दो दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक एवं पारंपरिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दो दिन के ऊंट उत्सव के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा में सजे-धजे ऊंट, देशी-विदेशी पर्यटक और रंग-बिरंगे परिधानों में मंगल कलश के साथ महिलाएं मौजूद रहेंगी।
शर्मा ने बताया कि उत्सव के पहले दिन पर्यटकों के लिए निशुल्क कैमल सफारी और कैमल राइड, सेना द्वारा बैगपाइपर बैंड वादन, ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता, ऊंट के बाल काटने की प्रतियोगिता, आर.ए.सी द्वारा बैंड वादन, ऊंट नृत्य, मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं दूसरे दिन महिला और पुरूषों के लिए खो-खो प्रतियोगिता, पुरूष एवं महिला रस्साकशी, ग्रामीण कुश्ती, कबड्डी, साफा बांधो प्रतियोगिता, ऊंट नृत्य, महिला मटका दौड़ और महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान अग्नि नृत्य भी प्रस्तुत किया जाएगा।
अतिरिक्त कलक्टर (नगर) ने कहा कि उत्सव के दौरान सुरक्षा, साफ-सफाई, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व दिया गया है।
उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति का साकार रूप देखने को मिलेगा। वहीं उत्सव के दौरान फोटोग्राफी प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।