Advertisement

गोवा को देखें अब आकाश से

पर्यटन को आकर्षक बनाते हुए गोवा सरकार ने आज राज्य में हॉट एयर बैलून और जल और थल दोनों पर चलने वाले वाहन एंफीबियस व्हीकल सेवा की शुरूआत की। पर्यटक अब हॉट एयर बैलून के जरिए चर्चित पर्यटन स्थलों का आकाशीय नजारा ले सकते हैं। मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राज्य के पर्यटन मंत्री दिलिप पारूलेकर और अन्य की उपस्थिति में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ये नई सुविधआएं शुरू की गईं।
गोवा को देखें अब आकाश से

 

दिल्ली स्थित कैंपिंग रिटीट्स ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शुरू में दोनों सेवाओं का पणजी से संचालन करेगी और बाद में इसका राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों से संचालन होगा। इस दौरान, एंफीबियस वाहन का भी उद्घाटन किया गया जो सड़कों पर दौड़ सकता है और पानी में भी तैर सकता है।

 

इसके बाद पारूलेकर ने संवाददाताओं को बताया, यह नई पहल पर्यटकों को गोवा के अंदर जलक्षेत्र में रोमांचक एहसास कराने वाली है। गौरतलब है कि गोवा ऐसा पर्यटन स्थल है जहां समुद्र का मजा लेने, फेनी के शौकीन और गोवा की हसीन रात का मजा लेने के लिए हर साल भारी संख्या में पर्यटक जाते हैं। ऐसी सुविधाओं के चलते जहां एक ओर पर्यटकों को आसानी होगी वहीं राज्य सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad