ऑनलाइन डिल्स वेबसाइट नीयरबाई द्वारा 3,000 लोगों पर किए गए सर्वेक्षण के अनुसार 45 प्रतिशत लोगों ने अपने साथियों को रोमांटिक डिनर पर ले जाने का विकल्प चुना, 39 प्रतिशत ने उपहार देने की बात कही वहीं 18 प्रतिशत लोगों ने अपने स्पेशल को हेलीकॉप्टर यात्रा पर ले जाने की बात जाहिर की।
हालांकि सर्वेक्षण में यह बात निकलकर सामने आई कि अधिकतर लोगों का बजट 3000 से 5000 रुपये के बीच का है और चूंकि प्यार के लिए एक दिन काफी नहीं इसलिए वे इस अवसर पर आंख मूंदकर पैसा भी नहीं बहाना चाहते हैं।
जहां 40 प्रतिशत भारतीयों का औसतन 3000 रुपये खर्च करने का विचार है वहीं केवल 10 प्रतिशत लोग अपने साथी पर 5000 रुपये से अधिक खर्च करने को लेकर तैयार दिखे।
इसी बीच ऑनलाइन वैवाहिक वेबसाइट जीवनसाथी.कॉम द्वारा कराए गए एक अन्य सर्वे के अनुसार 40 प्रतिशत भारतीय इस वेलेंटाइन डे पर अपने साथी के साथ ज्यादा समय व्यतीत करना चाहते हैं।
दिलचस्प यह है कि छोटे शहरों में यह आंकड़ा 45 प्रतिशत तक चला गया लेकिन महानगरों में ऐसे 30 प्रतिशत लोग ही मिले। कहा जाता है कि महिलाओं की पसंद को समझना मुश्किल है लेकिन इस सर्वेक्षण के अनुसार पुरूष इस बात को लेकर स्पष्ट दिखे कि महिलाएं क्या चाहती हैं और उसके अनुरूप तोहफा देने की उनकी योजना है।
सर्वेक्षण में शामिल 62 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि 14 फरवरी को उनकी शादी या सगाई हो वहीं 33 प्रतिशत लोग इस दिन आराम करना चाहते हैं। गौरतलब है कि यह वेलेंटाइन डे रविवार को है।
इस वेबसाइट ने देशभर के 1800 लोगों से जवाब मांगा था। महिलाओं ने कहा कि उन्हें उपहारस्वरूप फूल, आभूषण, कपड़े, एक्सेसरीज और वीकेंड टिप मिलने चाहिए और पुरूषों ने सही सही इसका जवाब दिया।
दूसरी तरफ महिलाओं ने कहा कि वे पुरूषों को कस्टमाइज्ड उपहार और परफ्यूम देना चाहती हैं लेकिन पुरूषों ने कहा कि फूल, कपड़ों और वीकेंड टिप के अलावा वे उपहारस्वरूप इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या आभूषण चाहते हैं।