Advertisement

आईडब्ल्यूपीसी को मिली नई टीम

दिल्ली स्थित भारतीय महिला प्रेस क्लब (इंडियन वीमेन्स प्रेस कार्प्स) के वर्ष 2016-17 के लिए हुए चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार सुषमा रामचंद्रन को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुन लिया गया है। जबकि प्रबंधन कमेटी में पत्रकार कुमकुम चड्ढा और पत्रकार रेणु अगल को उपाध्यक्ष चुना गया है। पत्रकार अरुणा सिंह महासचिव, स्वतंत्र पत्रकार गीताश्री ज्वाइंट सेक्रेटरी और ‘दि ट्रिब्यून’ की पत्रकार अदिति टंडन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।
आईडब्ल्यूपीसी को मिली नई टीम

कमेटी की 21 सदस्यों की कार्यकारिणी को मतदान के जरिये चुना गया है। इनमें पत्रकार इरा झा, अनु चौहान, मंजरी चतुर्वेदी, अन्नपूर्णा झा, सरोज धूलिया, शालिनी भारद्वाज, अन्नू आनंद, सुनीता वकील, अदिति कपूर, पूनम डबास, सुमन कांसरा, मनीषा भल्ला, प्रितपाल कौर, विभा जोशी, सीमा गुप्ता, इप्शिता बनर्जी, नरेश कौशिक, प्रीति प्रकाश, शांता सरबजीत सिंह, संतोष मेहता और मधुमिता चक्रवर्ती शामिल हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad