आईडब्ल्यूपीसी को मिली नई टीम
दिल्ली स्थित भारतीय महिला प्रेस क्लब (इंडियन वीमेन्स प्रेस कार्प्स) के वर्ष 2016-17 के लिए हुए चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार सुषमा रामचंद्रन को सर्वसहमति से अध्यक्ष चुन लिया गया है। जबकि प्रबंधन कमेटी में पत्रकार कुमकुम चड्ढा और पत्रकार रेणु अगल को उपाध्यक्ष चुना गया है। पत्रकार अरुणा सिंह महासचिव, स्वतंत्र पत्रकार गीताश्री ज्वाइंट सेक्रेटरी और ‘दि ट्रिब्यून’ की पत्रकार अदिति टंडन को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।