Advertisement

व्हॉट्सएप पर पैगम्बर साहब पर टिप्पणी को लेकर तनाव

सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन व्हॉट्सएप के जरिये पैगम्बर साहब के प्रति कथित तौर पर आपत्तिजनक सामग्री वाला संदेश प्रसारित किए जाने से उत्तर प्रदेश के बरेली में तनाव फैल गया है। मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक निजी स्कूल के उप प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत था।
व्हॉट्सएप पर पैगम्बर साहब पर टिप्पणी को लेकर तनाव

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवाबगंज कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल के उप प्रधानाचार्य अनुराग भूषण ने सोमवार शाम को अपने मोबाइल से व्हॉट्सएप के जरिये कुछ मुस्लिम लड़कियों को पैगम्बर साहब और उनकी बेटी के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी भेजी थी। वह संदेश भेजे जाने पर मुस्लिम समाज में नाराजगी फैल गई। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली और तहसील का घेराव किया और रास्ता जाम कर दिया।

उप जिलाधिकारी रजनीश राय ने बताया कि आरोपी उप प्रधानाचार्य भूषण को कल गिरफ्तार किए जाने के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी। भूषण को स्कूल प्रबंधन ने निलंबित भी कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad