नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देशवासियों से बेटियों के साथ सेल्फी शेयर कराने की अपील पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सीपीआई-माले की नेता और सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने ट्वीट किया है, 'नकारा प्रधानमंत्री के साथ बेटियों के सेल्फी शेयर करने से पहले सावधान रहें। उनका बेटियों का पीछा करने का रिकॉर्ड रहा है।' कविता के इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। मोदी समर्थक कविता कृष्णन को गालियां और धमकियां दे रहे हैं। इस तरह की अभद्र टिप्पणियों के ट्वीट भी कविता ने सार्वजनिक किए हैं। यहां तक कि टीवी कलाकार और संस्कारी छवि के लिए मशहूर आलोक नाथ के नाम से बने एक ट्विटर अकाउंट से भी कविता को गाली देते हुए जेल में डालने की बात कही गई है। इसे लेकर भी काफी हंगामा मचा है, जिसके चलते कविता कृष्णन का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा। हालांकि, कई लोग कविता कृष्णन और मोदी समर्थक दोनों को ही भाषा में संयम बरतने की नसीहत दे रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को मन की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से बेटियों के साथ सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर करने की अपील की थी। जिसके बाद #SelfieWithDaughter मुहिम छिड़ गई। बड़ी तादाद में लोग बेटियों के साथ तस्वीर साझा कर रहे हैं।
Careful before sharing #SelfieWithDaughter with #LameDuckPM. He has a record of stalking daughters.
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) June 28, 2015
Modi bhakts like @aloknath who call women 'b.....h' will do a great job of respecting daughters, sisters. https://t.co/Z6Nt9dRl8x
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) June 29, 2015
Ye karenge betiyon behnon ki raksha! pic.twitter.com/zl7PringJr
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) June 29, 2015
Transphobia now by bhakts. Poor things, they think I wd be insulted to be called trans. I am queer and proud of it. pic.twitter.com/tsKh3Y8hdu
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) June 29, 2015