बलात्कार मामले में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के लिए सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने सजा का ऐलान कर दिया है। उसको 20 साल की सजा सुनाई गई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं।
ट्विटर पर विनीत नाम के एक यूजर ने लिखा, “सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम रहीम को 10 साल की सजा देना बहुत ही सराहनीय निर्णय है अब कोर्ट को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि ये हमेशा जेल में ही रहे।”
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम रहीम को 10 साल की सजा देना बहुत ही सराहनीय निर्णय है अब कोर्ट को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि ये हमेशा जेल में ही रहे
— vineetkrsr (@vineetkrsr70) 28 August 2017
डॉ. कुसुम सुरभि लिखती हैं, “सभी सरकारों ने राम रहीम के भाव बढ़ा कर इतने ऊपर पहुंचाया और ऊपर से नीचे वह बहुत तेजी से गिरा।”
सभी सरकारों ने राम रहीम के भाव बढ़ा कर इतने उपर पहुंचाया,और उपर से नीचे वह बहुत तेजी से गिरा ।
— Dr. Kusum Surabhi (@KusumSurabhi) 28 August 2017
महेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है, “बाबा राम रहीम जो अपने को भगवान मानता था, आज जज के सामने रो रहा है। कम सजा की भीख माँग रहा है। वाह रे समय तू है बलवान।”
वहीं कुछ लोग इस मामले पर चुटकी भी ले रहे हैं। आरडी शर्मा ने लिखा कि लगे हाथ अदालत को 'मैसेंजर ऑफ गॉड' जैसी फिल्म बनाने के लिए बाबा राम रहीम को 10 साल सजा और सुना देनी चाहिए थी।
लगे हाथ अदालत को 'मैसेंजर ऑफ गॉड' जैसी बनाने के लिए बाबा राम रहीम को 10 साल सजा और सुना देनी चाहिए थी।
— RD sharma (@r_d_sharma_92) 28 August 2017
कल्कि ने ट्वीट कर कहा, चलो जी एक और मामला खत्म हुआ बाबा गुरमीत राम रहिम को 10 साल की जेल, अब चिल करो ! अगला नंबर किसका ??
चलो जी एक और मामला खत्म हुआ बाबा गुरमित राम रहिम को 10 साल की जेल,
— Kalki (@Ravi_ravibharti) 28 August 2017
अब चिल्ल करो ! अगला नंबर किसका ??#RamRahimVerdict
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा मिलने के बाद न सिर्फ सोशल मीडिया गरम है बल्कि सियासत भी गरम है।