तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ 'जनादेश अपमान यात्रा' कर रहे हैं। इस सिलसिले में वह बिहार में जगह-जगह सभाएं भी कर रहे हैं।
इसी क्रम में तेजस्वी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा है, ''जनता के बीच गया हूं तो जनता कह रही है नीतीश जी का DNA खराब है। क्या वे अपने DNA की जांच के लिए अब जनता को अपने नाखून और बाल का सैम्पल भेजेंगे?''
तेजस्वी यादव ने अपनी फेसबुक पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की, जिसमें वह एक जनसभा को सम्बोधित करते दिख रहे हैं। तेजस्वी अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं-
''नीतीश जी को अपने नाखून और बाल दिल्ली से मंगवाकर पटना म्यूजिम मे रखवा देना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियाँ याद रखें कि जिन लोगों ने बिहार के मुख्यमंत्री को डीएनए की गाली दी थी वो उन्हीं की गोद में चले गए। इसके साथ ही मैंने प्रधानमंत्री मोदी जी को भी ट्वीट कर बिहारियों की एक प्रार्थना उनके सामने रखी है। बिहारियों की @narendramodi जी से करबद्ध प्रार्थना है, वो जानना चाहते हैं कि नीतीश जी का DNA पहले ख़राब था या अब है। देश को बताने की कृपा करें।''