Advertisement

क्रिकेट के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

विश्व के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के जन्मदिन के मौके सर्च इंजन गूगल ने उनके लिए खास डूडल बनाया है। 1908...
क्रिकेट के महान खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन के जन्मदिन पर गूगल ने डूडल बनाकर किया याद

विश्व के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के जन्मदिन के मौके सर्च इंजन गूगल ने उनके लिए खास डूडल बनाया है। 1908 में न्यू साउथ वेल्स के कूटामुंड्रा में आज ही के दिन जन्में डॉन ब्रेडमैन को क्रिकेट के इतिहास में सर्वकालिक महान बल्लेबाज माना जाता है।

गूगल ने  सर डॉन ब्रैडमैन की 110वीं जयंती पर एक शानदार डूडल बनाकर उनका जन्मदिन मनाया है। गूगल ने अपने डूडल में क्रिकेट की पिच का बैकग्राउंड बनाया है जिस पर डॉन ब्रेडमैन को बल्लेबाजी करते दिखाया है। डूडल में बैट पकड़े डॉन ब्रेडमैन के अलावा एक लाल रंग की गेंद भी दिखाई देती है।

ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेट खिलाड़ी को विश्व का महानतम बल्लेबाज माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी का औसत 99.97 था जिसे किसी भी बड़े खेल में किसी भी खिलाड़ी द्वारा अर्जित सबसे बड़ी कामयाबी माना जाता है।

ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स में हुआ था और उनका निधन 25 फरवरी 2001 को हुआ था। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में कुल 6,996 रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक शामिल हैं। 21 साल के अपने टेस्ट करियर के दौरान ब्रैडमैन ने हर तीसरी पारी में शतक जड़ा है।

इसके अलावा सर डॉन ब्रैडमैन ने प्रथम श्रेणी के 234 मैचों में 117 शतक, 69 अर्द्धशतक के साथ 28067 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 30 नवंबर 1928 को इंग्लैंड के खिलाफ की। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 18 अगस्त 1948 को इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad