जहां एक भी इंस्ट्रूमेंट्स में पारंगत व्यक्ति को प्रतिभाशाली माना जाता है ऐसे में अकेले 45 इंस्टूमेंट बजाने और गाना गाने वाले व्यक्ति को आप क्या कहेंगे? 24 साल के ग्लैडसन पीटर बड़ी आसानी से और बेहतर तरीके से इस हुनर को दिखाते नजर आ जाएंगे।
मुंबई के रहने वाले पीटर देशभर में 200 से अधिक कॉन्सर्ट कर चुके हैं। उन्हें इंडिया के 'वन मैन बैंड' के नाम से भी जाना जाता है।
ऐसे तो पीटर 45 प्रकार के वाद्ययंत्र बजाना जानते हैं। लेकिन वे एक किट के माध्यम से एक बार में 13 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को बजाते हैं, किट का भार 25 किलोग्राम के आस-पास है।
पैसिव स्मोकिंग के खिलाफ कैंपेन
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक पीटर तीन साल की उम्र से ही संगीत में रुचि लेने लगे थे और अब वे पैसिव स्मोकिंग के खिलाफ कैंपेन चला रहे हैं। वह बताते हैं कि किशोरावस्था में कॉलेज के आखिरी दिनों में उनके फेफड़ों में टीबी की बीमारी के कारण दो छेद हो गए थे। इसके बाद से डॉक्टरों का कहना है कि पैसिव स्मोकिंग के कारण उनकी बीमारी ज्यादा बढ़ सकती है। इसलिए उन्होंने पिछले साल तय किया कि एंटी स्मोकिंग अवेयरनेस कैंपेन के जरिए वह कम से कम 11 इंस्ट्रूमेंट्स को एक साथ बजाकर लोगों को सिगरेट-तंबाकू छोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे।
‘आधा किलोमीटर भी नहीं दौड़ सकता’
पीटर बताते हैं कि उन्हें लगता था कि फेफड़ों के इलाज के बाद वह इतने म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स एक साथ नहीं बजा पाएंगे। वह कहते हैं कि मैं आधा किलोमीटर भी नहीं दौड़ सकता हूं, लेकिन अपने विश्वास के कारण मैं इतने भारी इंस्ट्रूमेंट्स को लेकर न केवल चलता हूं, बल्कि उन्हें बजाता भी हूं।