Advertisement

नोटबंदी के दौरान बने ये चुटकुले हंसाते कम, रुलाते ज्यादा हैं

नोटबंदी भारत के जन-जीवन में उथल-पुथल मचाने वाली घटना साबित हुई। जिस दौरान 1000-500 के नोट चलन से बाहर हुए,...
नोटबंदी के दौरान बने ये चुटकुले हंसाते कम, रुलाते ज्यादा हैं

नोटबंदी भारत के जन-जीवन में उथल-पुथल मचाने वाली घटना साबित हुई। जिस दौरान 1000-500 के नोट चलन से बाहर हुए, उसके बाद हर तरफ लोगों की लंबी-लंबी कतारें ही नजर आ रहीं थी। तब सुबह से रात तक हंसते-रोते लोग नोट बदलवाने के अभियान में जुटे रहते थे। उस वक्त सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक इससे जुड़ी कई कहानियां लोगों के बीच वायरल हुईं। इस घटना ने लोंगों पर इस कदर प्रभाव छोड़ा कि लोग चुटकुले, लतीफों के जरिए इसकी बानगी देने लगे। आइए, नोटबंदी के दौर के ऐसे ही कुछ चुटकुलों पर नजर डालते हैं, जो हास्य तो पैदा करते हैं ही, साथ-साथ इसमें लोगों की तकलीफों को भी हम महसूस कर सकते हैं।

 

# लड़की की शादी तय हो गई है.. पर दहेज में लड़के वाले

5 बैंक अकाउंट जीरो (0) बैलेंस वाले मांग रहे हैं।

 

# गांधारी और कुंती बात कर रहे थे

गांधारी - मैंने अपने 100 पुत्रों को बैंक भेजा, वहां से वो 2000 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 2 लाख रुपये बदलवा आए।

कुंती- ये तो कुछ भी नहीं, मेरे पांडव द्रोपदी से शादी का कार्ड दिखाकर 2.50 लाख प्रति व्यक्ति के हिसाब से 12.50 लाख ले आए।

 

# She: यहां से बैंक कितनी दूर है?

Me: 1किलोमीटर

She: रास्ता किधर से है?

Me: बस मेरे पीछे खड़े हो जा!         

 

 

# बैंक कर्मचारी (ग्राहक को)– अब पैसे बदलने से पहले स्याही लगानी पडेगी...

ग्राहक– साहब, आप चाहे गर्म-गर्म चिमटा लगा दो, पर मेरे पैसे बदल दो...

 

# “मोदी देश के ऐसे पहले पीएम बने

जिनके कार्यकाल में आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा

शादी के कार्ड से भी पैसे निकाल सकते हैं।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad