इस समोसे का चर्चा में बने रहने का कारण कोई और नहीं बल्कि उसका आकार है। दरअसल, यह समोसा थोड़ा हटकर है। मंगलवार को इंग्लैंड की राजधानी लंदन में दुनिया के सबसे बड़े समोसे को लोगों ने देखा, जिसका वजन 153.1 (337.5 पाउंड) किलोग्राम है।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मेगा समोसे को पूर्वी लंदन के एक मस्जिद में तैयार किया गया था, मुस्लिम समुदाय के लोगों की भलाई के लिए काम करने वाले संगठन ने इसका निर्माण किया था। समोसे को बनाने के दौरान मस्जिद में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के कर्मचारी वहां मौजूद रहे।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के कर्मचारी प्रवीण पटेल ने इस समोसे के बारे में बताया कि इस मेगा समोसे को बनाने में सारे नियमों का पालन किया गया। इसका स्वाद चखने के बाद कर्मचारी ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा समोसा होने का खिताब दे दिया।
दुनिया का सबसे बड़ा समोसा बनाने की पूरी प्रकिया को संभालने वाले 26 वर्षीय प्रोजेक्ट मैनेजर फरीद इस्लाम ने कहा कि यह उनके लिए बिल्कुल ही नया अनुभव था। पहले तो वे घबराए हुए थे, लेकिन सब कुछ सफलता पूर्वक हो जाने से वे काफी संतुष्ट महसूस कर रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े समोसे का स्वाद चखने के एवज में हुई कमाई मुस्लिम समाज के लोगों की तरक्की पर खर्च किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड में ही साल 2012 में ब्रैडफोर्ड कॉलेज 110.8 किलो का समोसा तैयार किया गया था। इस बार मस्जिद के लोगों ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया।