सोशल मीडिया पर एक बच्चे का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह चलते हुए स्कूटर की पिछली सीट पर बैठकर अपना होमवर्क कर रहा है। इस वीडियो में खास बात यह है कि इसमें बच्चे की मां स्कूटर चला रही है और वो पिछली सीट पर बैठा आराम से कॉपी खोलकर अपना होमवर्क कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर गृह राज्य मंत्री किरण रिजीजू भी इस वीडियो को देख खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने भी ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। किरण रिजीजू ने वीडियो पोस्ट के साथ लिखा, 'मैं मां और पढ़ाकू बच्चे को सैल्यूट करता हूं लेकिन सुरक्षा के लिए ट्रैफिक का ध्यान रखें।'
वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहने महिला स्कूटर चला रही है और उसके पीछे बैठा बेटा सीट पर कॉपी रख ऐसे होमवर्क कर रहा है, जैसे कॉपी मेज पर रखी हो। महिला ने स्कूटर पर आगे की तरफ भी एक बच्चे को खड़ा किया हुआ है। स्कूटर पर पीछे बैठा बच्चा स्कूल ड्रेस में है, ऐसे में लग रहा है कि महिला बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही है।
यहां देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने वाले कई लोगों ने कहा कि बेशक यह काम अच्छा लग सकता है लेकिन यह काफी खतरनाक भी है क्योंकि मम्मी ने हेलमेट नहीं पहन रखा है और बच्चे का पूरा फोकस किताबों की ओर है। वहीं, कमेंट्स में कई लोगों ने हेलमेट और सुरक्षा की बात भी कही है।