बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' की कहानी की तरह ही उत्तर प्रदेश के संभल जिले में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। एक महिला अपना ससुराल छोड़कर इसलिए मायके चली गई क्योंकि वहां पर शौचालय नहीं था।
दरअसल, महिला के बार-बार कहने के बाद भी ससुराल में शौचालय नहीं बनवाया जा रहा था। इससे परेशान होकर उसने मायके जाने का फैसला कर लिया। महिला इस समय अपने भाई के घर पर है। हालांकि बताया जा रहा है ससुरालवालों ने कई बार उसको मनाने की कोशिश की है लेकिन उसने कहा है कि जब तक शौचालय नहीं बन जाएगा वह वापस नहीं आएगी।
घटना के सामने आने के बाद सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी उचित होगा कदम उठाया जाएगा।
गौरतलब है कि मोदी सरकार की ओर से 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत खुले में शौच न करने के लिए भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। इसका असर भी अब धीरे-धीरे समाज में दिख रहा है। कई लोगों ने अपने घरों में शौचालय बनवाएं हैं और गरीब परिवारों को सरकार की ओर से भी मदद की जा रही है।
Sambhal: Woman left her in-laws place in Nakhasa after they did not construct a toilet at their house despite her repeated pleas. The woman is currently living with her brother. Sub-Divisional Magistrate says 'Investigation is underway and the needful will be done.' (13.04.2018) pic.twitter.com/3YEf8Nw9ta
— ANI UP (@ANINewsUP) April 14, 2018