Advertisement

आकाश आंनद को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए: उदित राज

कांग्रेस नेता उदित राज ने बृहस्पतिवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा)से निष्कासित किए गए आकाश आनंद...
आकाश आंनद को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए: उदित राज

कांग्रेस नेता उदित राज ने बृहस्पतिवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा)से निष्कासित किए गए आकाश आनंद तथा कांशीराम के आंदोलन से जुड़े सभी लोगों को कांग्रेस में शामिल होकर संविधान बचाने की लड़ाई लड़नी चाहिए।

उन्होंने यह दावा भी किया कि आकाश आनंद को दो बार बसपा का राष्ट्रीय समन्वयक बनाना और फिर पार्टी से निकालना इस बात को दर्शाता है कि बसपा का संचालन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कर रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि मायावती बिना दबाव के ऐसे ‘आत्मघाती’ कदम नहीं उठातीं। बसपा प्रमुख मायावती ने पिछले दिनों अपने भतीजे आकाश को बसपा से निष्कासित कर दिया था।

पूर्व सांसद उदित राज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आकाश आनंद ने अपने एक भाषण में दर्द बयान किया है कि पार्टी में कुछ वरिष्ठ नेता हैं जो मुश्किल पैदा करते हैं। लगता है उनका इशारा सतीश मिश्रा जी की ओर ही था।’’

उदित राज ने कहा, ‘‘आकाश आनंद ने कहा कि कांग्रेस-सपा को आगामी विधानसभा चुनाव में समझौता करना चाहिए नहीं तो जीरो ही रहेंगे। इससे अंदरूनी रूप से भाजपा परेशान हो गई।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा का अब ‘भाजपाकरण’ हो गया है।

उन्होंने आकाश आनंद को कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव भी दिया।

पूर्व सांसद ने कहा, ‘‘मैं आकाश आनंद और कांशीराम जी के आंदोजन से जुड़े सभी लोगों से कहता हूं कि वे कांग्रेस में शामिल हों और देश में संविधान बचाने की लड़ाई का हिस्सा बनें।’’

कांशीराम बसपा के संस्थापक थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad