Advertisement

राहुल गांधी ने मंच पर दिखाया शिप्रा नदी का पानी, कहा- कोई मंत्री इसे पी ले तो बेहोश हो जाए

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। कांग्रेस अध्यक्ष...
राहुल गांधी ने मंच पर दिखाया शिप्रा नदी का पानी, कहा- कोई मंत्री इसे पी ले तो बेहोश हो जाए

मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मध्य प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज इंदौर में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने शिप्रा नदी के पानी का डेमो मंच से दिखाया।

राहुल के बगल खड़े शख्स ने कथित तौर पर शिप्रा नदी का पानी बोतल में ले रखा था। इसकी तरफ इशारा करते हुए राहुल ने कहा, ‘शिप्रा नदी की सफाई के लिए 400 करोड़ रुपए खर्च किए गए लेकिन इस पानी की तरफ देखिए। अगर कोई मंत्री ये पानी पी ले तो बेहोश हो जाए।‘

कुम्भ मेले में हुआ भ्रष्टाचार

उन्होंने कहा, मुझे किसी ने बताया कि कुंभ मेले में भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। लेकिन सीबीआई जांच कैसे होगी जब सीबीआई डायरेक्टर को रात के 2 बजे हटा दिया गया।‘

दस दिनों के अंदर किसानों का कर्ज होगा माफ

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं झूठे वादे नहीं करता। दस दिनों के अंदर कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। अगर मुख्यमंत्री बहाने बनाते हैं तो कांग्रेस का ही कोई दूसरा मुख्यमंत्री कर्ज माफ करेगा।‘

उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आपने सैनिकों के लिए क्या किया? पंचायती राज खत्म कर दिया। जम्मू-कश्मीर को जला दिया, आतंकवादियों के लिए दरवाजा खोल दिया।‘

महाकालेश्वर मंदिर में की पूजा

धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में प्रमुख सियासी पार्टियों के आलाकमान के पहुंचने का सिलसिला जारी है। महाकाल के दरबार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाजिरी लगाने के करीब साढ़े तीन महीने बाद अब उनके कांग्रेसी समकक्ष राहुल गांधी आज भगवान शिव के इस पवित्र स्वरूप के दर्शन के लिए पहुंचे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे की शुरुआत महाकाल के दर्शन के साथ की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दूसरे नेता भी मौजूद रहे। अपनी इस दो दिवसीय यात्रा से पहले राहुल ने ट्वीट कर लिखा कि पहले भगवान शिव के दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर जा रहा हूं। फिर इंदौर, उज्जैन और झाबुआ के लोगों से जनसभा और रोड शो में मुलाकात होगी।

महाकाल मंदिर में दर्शन करने पर बीजेपी ने घेरा

राहुल गांधी के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पर उन्हें घेरते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उज्जैन जा रहे राहुल गांधी जी से हम पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं? आप कैसे जनेऊधारी हैं, क्या गोत्र है आपका?

इंदौर से उज्जैन पहुंचे

राहुल गांधी इंदौर से उज्जैन पहुंचे। एयरपोर्ट पर कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल का स्वागत किया। राहुल झाबुआ और इंदौर में रोड शो और जनसभा करेंगे। राहुल दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। मालवा-निमाड़ अंचल में अपने दो दिवसीय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

राहुल के इंदौर-उज्जैन दौरे में नहीं शामिल होंगे दिग्विजय सिंह

मध्य प्रदेश के पू्र्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि राहुल गांधी के इस दो दिवसीय दौरे में वो शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा,'मुझे अध्यक्ष जी ने कुछ आवश्यक कार्य सौंपा हुआ है जिसके कारण राहुल जी के इंदौर उज्जैन कार्यक्रम में अनुपस्थित रहू्ंगा क्षमा करें। सभी मित्रों से राहुल जी का गर्मजोशी से स्वागत करने की अपील करता हूं।'

राहुल से पहले गांधी परिवार से उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और माता सोनिया गांधी महाकाल दर्शन कर चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले वे 5 अक्टूबर 2010 को महाकाल मंदिर आए थे। ज्योतिर्विद आनंदशंकर व्यास बताते हैं कि गांधी परिवार की भगवान महाकाल के प्रति गहरी आस्था रही है।

महाकाल दर्शन के पीछे क्या कोई खास वजह

माना जाता है कि इमरजेंसी के बाद जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सत्ता चली गई थी तो 1979 में हुए चुनाव से ठीक पहले इंदिरा ने भी महाकाल का दर्शन किया था। इसके बाद महाकाल के आशीर्वाद से इंदिरा 1980 में दोबारा देश की प्रधानमंत्री चुनी गईं। राहुल से पहले गांधी परिवार से उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पिता राजीव गांधी और माता सोनिया गांधी महाकाल दर्शन कर चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष बनने से पहले वे 5 अक्टूबर 2010 को महाकाल मंदिर आए थे। ज्योतिर्विद आनंदशंकर व्यास बताते हैं कि गांधी परिवार की भगवान महाकाल के प्रति गहरी आस्था रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad