Advertisement

उत्तर प्रदेश में किसी को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत- शरद यादव

जनता दल यूनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष और सांसद शरद यादव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में जो वर्तमान राजनीतिक समीकरण है उसमें किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है। आउटलुक से खास बातचीत में यादव ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड का चुनाव लड़ना तय है लेकिन किसके साथ गठबंधन होगा अभी यह नहीं है।
उत्तर प्रदेश में किसी को नहीं मिलेगा पूर्ण बहुमत- शरद यादव

गौरतलब है कि जद यू ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तैयारी में जुटे हैं और राज्य में कई जगह सभाओं को संबोधित भी कर चुके हैं और आगे करने वाले हैं। शरद यादव भी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। यादव कहते हैं कि जदयू उत्तर प्रदेश में भले ही कमजोर है लेकिन प्रयास जारी है और कुछ लोगों को साथ लेकर हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगे। गठबंधन किसके साथ होगा इसको लेकर अभी यादव ने कोई खुुलास नहीं किया। उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय की लड़ाई को लेकर जनता के बीच में जाएंगे। 

यादव ने कहा कि जिस तरह के हालात उत्तर प्रदेश में बने हुए हैं उसे देखते हुए जदयू बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। यादव ने कहा कि आज सपा हो या भाजपा या फिर बसपा किसी के लिए राह आसान नहीं है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग माहौल है। बड़ा प्रदेश होने के कारण राज्य की ‌स्थिति अलग है। ऐसे में जदयू सामाजिक न्याय की लड़ाई का नारा बुलंद करते हुए आगे बढ़ेगी। यह पूछे जाने पर किया चुनावी मुद्दा क्या होगा इस पर यादव का कहना था कि हम यही चाहते हैं कि जो गरीब है, किसान है, दलित हैं वह सब एकजुट होँ। क्योंकि जब तक यह लोग एकजुट नहीं होगे जो सामाजिक विषमता दूर नहीं होगी। यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में क्षेत्रीय दलों का प्रभुत्व और बढ़ेगा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad