Advertisement

स्मृति से ओझल होते खास चेहरे

मानव संसाधन विकास मंत्रालय और स्मृति ईरानी के कामकाज से असहज महसूस करने वाले कई नामी-गिरामी अधिकारियों ने मंत्रालय से पल्ला झाड़ लिया।
स्मृति से ओझल होते खास चेहरे

स्मृति से ओझल होते खास चेहरे

जगमोहन सिंह राजू जून, 14: संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी ने अपने होम कैडर तमिलनाडु लौटने का फैसला किया

प्रवीण प्रकाश अगस्त, 14: संयुक्त सचिव, शहरी विकास मंत्रालय में गए, मानव संसाधन में कार्यकाल 2018 तक था

अंजू बनर्जी—सितंबर, 14: एजुकेशनल कंसल्टेंट इंडिया की सीएमडी ने तय समय से एक वर्ष पहले ही काम छोड़ दिया

प्रवीण सिंक्ल्येर-- अक्टूबर, 14: एनसीईआरटी की निदेशक का कार्यकाल जनवरी 2017 तक था मगर पद छोड़ दिया

आर.के. सेवगांवकर—दिसंबर, 14: आईआईटी दिल्ली के निदेशक ने इस्तीफा दिया मगर मंजूर नहीं हुआ

राधा चौहान--मार्च, 15: संयुक्त सचिव ने मंत्रालय में काम छोडक़र आधार कार्ड जारी करने वाले विभाग यूआईडीएआई में तैनाती ले ली

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad