Advertisement

चारा घोटाला के अभियुक्त पुत्र को भाजपा ने अपनाया

भारतीय जनता पार्टी बिहार में चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। पूर्व सांसद साबिर अली के बाद अब चारा घोटाले के आरोपी पूर्व मंत्री आरके राणा के पुत्र अमित राणा को भी पार्टी में शामिल कर लिया है। इसको लेकर भाजपा के ‌ही लोग दबे स्वरों में सवाल उठाते हैं। एक भाजपा नेता के मुताबिक एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में जंगलराज को लेकर निशाना साध रहे हैं तो दूसरी ओर दागियों को ही भाजपा की सदस्यता दिलाने में पार्टी पीछे नहीं हट रही है।
चारा घोटाला के अभियुक्त पुत्र को भाजपा ने अपनाया

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक अमित राणा ने सोमवार को भाजपा की सदस्यता ली। अमित राणा राजद के कद्दावर नेता और चारा घोटाले के आरोपी आरके राणा के पुत्र हैं। कभी लालू यादव के नजदीकी माने जाने वाले राणा को भाजपा पार्टी में शामिल कराके जहां गदगद हैं वहीं भाजपा के कई स्‍थानीय नेता असंतुष्ट बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक गोपालपुर सीट से विधायक रहे राणा को भाजपा ने टिकट देने की बात कहके पार्टी में शामिल किया है। लेकिन इसी सीट से पूर्व सांसद अनिल यादव भी चुनाव लड़ना चाहते हैं। यादव पहले राजद में थे और बाद में भाजपा में शामिल हो गए। अगर इस सीट पर भाजपा राणा को उम्मीदवार बनाती है तो बगावत निश्चित है। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय कहते हैं कि राणा के पार्टी में आने से मजबूती मिली है।

राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक पूर्वी बिहार में भाजपा अपने को कमजोर मान रही है। इसलिए येन-केन-प्रकारेण पार्टी लोगों को जोड़ने का काम कर रही है। इसी कड़ी में अमित राणा को पार्टी में शामिल कराया गया है। राणा परिवार का गंगा पार के इलाके में खासा प्रभाव रहा है। आरके राणा जहां गोपालपुर से दो बार विधायक रहे वहीं खगड़िया सीट से लोकसभा चुनाव भी जीते। विश्लेषकों के मुताबिक राणा परिवार भागलपुर जिले के गोपालपुर व बिहपुर और खगड़िया जिले की चारो विधानसभा सीटों पर अपना प्रभाव डाल सकता है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad