Advertisement

'बेगम' और 'मिनी पाकिस्तान' से कैसे निपटेंगी ममता, शुभेंदु ने ऐसे खड़ी कर दी है चुनौती

‘पश्चिम बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश में बदलने से बचाना है’  भाजपा के चुनावी अभियान का एक प्रमुख...
'बेगम' और 'मिनी पाकिस्तान' से कैसे निपटेंगी ममता, शुभेंदु ने ऐसे खड़ी कर दी है चुनौती

‘पश्चिम बंगाल को पश्चिम बांग्लादेश में बदलने से बचाना है’  भाजपा के चुनावी अभियान का एक प्रमुख मुद्दा है। वहीं  नंदीग्राम सीट जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लड़ रही हैं, वहां पार्टी की लड़ाई ‘पाकिस्तान के खिलाफ’ है। बता दें कि नंदीग्राम के निवर्तमान तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक और ममता बनर्जी के पूर्व सहयोगी सुवेन्दु अधिकारी अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के चरण आगे बढ़ रहे हैं यहां की राजनीति और गर्म होती जा रही है।

अधिकारी ने 29 मार्च को नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, '' बेगम अगर जीतती हैं तो वह बंगाल को मिनी पाकिस्तान में बदल देंगी।  उन्होंने कहा, "माननीय बेगम राज्य के लोगों के लिए दर्द पैदा कर रही है.... वह चुनाव के बाद वापस उड़ जाएंगी.... और "मैं बेगम को हराऊंगा।"

बेगम निश्चित रूप से ममता बनर्जी को संदर्भित करती हैं जिन पर अधकारी ने मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया है।

27 मार्च को पूर्वी मिदनापुर जिले के कुछ हिस्सों में होने वाले पहले चरण के चुनाव के दिन जिसमें नंदीग्राम एक हिस्सा है अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तानियों ने फुलबारी इलाके में परेशानी पैदा की।  पाकिस्तानियों ने पटशपुर पुलिस स्टेशन के ओसी (ऑफिसर इंचार्ज) पर बम फेंके।”

एक अन्य स्थान पर कुछ दिन पहले टीएमसी समर्थकों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “कई पाकिस्तान यहां विकसित हुए हैं।  पटाखे और दावत के साथ भारत की पराजय का जश्न मनाने वाले लोग आंदोलन कर रहे हैं। "

उन्होंने 22 मार्च को भेकुटिया बाजार में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "टीएमसी अब अमीरुल, सूफियान, समद, सहाबुद्दीन के हाथों में है, जिन्होंने पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़े।" उन्होंने कहा,, "यदि वे सत्ता में लौटते हैं, तो आप टिप (माथे पर बिंदी), कोण्ठी (तुलसी की माला) और धोती नहीं पहन पाएंगे।"

नंदीग्राम के प्रमुख टीएमसी नेताओं में से एक एसके सूफियान जो अब ममता बनर्जी के मुख्य चुनाव एजेंट हैं ने कहा, “सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को छोड़कर कोई अन्य समीकरण उसके लिए काम नहीं कर सकता है।  उन्होंने नंदीग्राम का अपमान किया है। "

हालांकि सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (एसयूसीआई) के एक नेता भबानी दास जिन्होंने 2007-08 में नंदीग्राम में प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन के दौरान अधिकारी के साथ  समन्वय किया ने कहा, “उनकी लोकप्रियता को नकारा नहीं जा सकता।  सभी बूथों में उनके आदमी हैं,। 

एक तृणमूल कांग्रेस समर्थक और सोनाचूरा निवासी गोबिंदा बेरा ने कहा, सुफियान और अबू ताहेर नंदीग्राम में सुवेंदु के दो हाथ हुआ करते थे।  अब जब उन्होंने टीएमसी का साथ नहीं छोड़ा है, तो उन्होंने उन्हें पाकिस्तानी कहना शुरू कर दिया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad