पश्चिम बंगाल के कांथी में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। हिंदुस्तान के मुताबिक, अधिकारी के खिलाफ यह मामला टीएमसी की उस शिकायत के बाद दर्ज किया गया है जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया है कि अधिकारी व उनके भाई ने नगरपालिका से राहत सामग्री की चोरी की है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद विरोधी पार्टी बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। चुनाव से पहले टीएमसी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को करारी मात दी थी।
राज्य और केंद्र के बीच मतभेद उस वक्त भी खुलकर सामने आ गया जब चक्रवात तूफान यास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं। इस बैठक के बाद केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव रहे अलपन बंदोपाध्याय का दिल्ली टतबादला कर दिया था। हालांकि, दिल्ली जाने से पहले ही अलपन ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ममता बनर्जी ने अपना दांव चलते हुए अलपन को अपना मुख्य सलाहकार बना दिया।