भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दावा किया कि इस बार लोकसभा चुनाव में दक्षिण भारत में उसका प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा जहां वह कर्नाटक को छोड़कर अन्य राज्यों में पारंपरिक रूप में कमजोर रही है।
लोकसभा के लिए चल रहे चुनाव के पहले दो चरणों में केरल और तमिलनाडु में मतदान संपन्न हो चुका है। चंद्रशेखर ने कहा कि भाजपा केरल में नौ सीट पर कड़ी टक्कर दे रही है और लोग तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य में नाटकीय बदलाव देखेंगे क्योंकि वहां पार्टी दूसरी प्रमुख ताकत के तौर पर उभरी है।
उन्होंने कांग्रेस पर सरासर झूठ, दुष्प्रचार, बेहद फर्जी (डीपफेक) वीडियो और ‘अजीबोगरीब’ आर्थिक प्रस्तावों से भरा अभियान चलाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह इतनी हताश हो गई है कि वह मतदाताओं को गुमराह कर रही है कि भाजपा संविधान बदल देगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस तरह का दावा उस पार्टी की ओर से आया है जिसने संविधान में सबसे ज्यादा बार संशोधन किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छेड़छाड़ किए गए वीडियो के मामले में केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया और कहा कि विपक्षी पार्टी वही कर रही है जिसके बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बहुत पहले डीपफेक के बारे में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि डीपफेक को बढ़ावा देने के खिलाफ कानून में कड़े प्रावधान हैं।