Advertisement

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, जातिगत जनगणना को लेकर दिया यह बड़ा बयान

विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं। जैसे जैसे मतदान की तारीख...
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, जातिगत जनगणना को लेकर दिया यह बड़ा बयान

विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं। जैसे जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रहीं हैं नेताओं के तीखे बयान भी आने लगे है। इसी बीच मध्य प्रदेश के भोपाल में भाजपा नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि राहुल गांधी आज कल जातिगत जनगणना पर हर जगह बोलते हैं। नीतीश कुमार ने उन्हें जातिगत जनगणना का चिट पकड़ा दिया है और मैंने उन्हें लोकसभा में उनके सामने यह कहा कि आप होमवर्क नहीं करते है। रविशंकर प्रसाद यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि बिहार में जो जनगणना हुई है उसमें बहुत सारी गलतियां है, अति पिछडों के हक को मारा गया है वहीं, अति पिकड़ों की संख्या कम की गई है। 

 

बता दें कि कुछ समय पहले ही कांग्रेस कार्य समिति में पार्टी ने जोर देकर कहा कि अगर वह सत्ता में आती है, तो वह जाति जनगणना कराएगी।  और एक कानून के माध्यम से एससी, एसटी और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण पर 50% की सीमा को हटा देगी। ताकि उन्हें उनकी आबादी के अनुसार प्रतिनिधित्व दिया जा सके। ऐसा कुछ दिनों बाद हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करने के लिए कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा पहली बार दिए गए नारे, "जितनी आबादी, उतना हक" को बदल दिया था।

इसे “ऐतिहासिक संकल्प” बताते हुए, पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने कहा था कि जाति जनगणना “न्याय सुनिश्चित करने का मामला है, राजनीति का नहीं” और कहा था कि, पार्टी शासित राज्य बिहार की तर्ज पर जाति सर्वेक्षण करेंगे। उन्होंने अपनी बात को रेखांकित करने के लिए कि कमजोर वर्गों को उनका उचित हिस्सा नहीं मिल रहा है, राहुल गांधी ने पत्रकारों से हाथ उठाकर यह जानने के लिए कहा था कि उनमें से कितने दलित और अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad