बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों की एक और सूची घोषित की। कैसरगंज सीट से मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है यदि भाजपा निवर्तमान सांसद पर भरोसा जताती है।
गौरतलब है कि कैसरगंज सीट वर्तमान में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह के पास है। अभी तक भाजपा ने इस सीट से किसी को टिकट नहीं दिया है।
वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने क्रमश: गोंडा, डुमरियागंज और कैसरगंज सीट से सौरभ कुमार मिश्रा, नदीम मिर्जा और नरेंद्र पांडे को टिकट दिया।
इसमें कहा गया है कि बसपा के अन्य उम्मीदवार क्रमशः नदीम अशरफ, शिव कुमार दोहरे और महशूद अहमद संत कबीर नगर, बाराबंकी और आज़मगढ़ सीटों से हैं।
पार्टी ने आलोक कुशवाह को लखनऊ पूर्व सीट से मैदान में उतारा है, जहां बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन के निधन के कारण उपचुनाव होना है।