Advertisement

जनसंख्या कानून को लेकर बीजेपी पर बरसे भूपेश बघेल, कहा- इन्हीं लोगों ने किया था नसबंदी का विरोध...

उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रस्तावित कानून को लेकर राजनीति तेज है। अब छत्तीसगढ़ के...
जनसंख्या कानून को लेकर बीजेपी पर बरसे भूपेश बघेल, कहा- इन्हीं लोगों ने किया था नसबंदी का विरोध...

उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रस्तावित कानून को लेकर राजनीति तेज है। अब छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी विरोध किया है। बघेल ने यूपी में प्रस्तावित कानून को लेकर कहा कि देश में आबादी को नियंत्रित करने के लिए राजनीति या फिर कानून की आवश्यकता नहीं है बल्कि लोगों को जागरूक करना चाहिए।

भूपेश बघेल ने इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा और उसे इतिहास की भी याद दिलाई। भूपेश बघेल कहा, 'इन्हीं लोगों ने 1970 के दशक में नसबंदी का विरोध किया था। विपक्षी दलों ने इसे तब मुद्दा बनाया था और वह कार्यक्रम आगे नहीं बढ़ पाया था। यदि नसबंदी का वह कार्यक्रम चला होता तो फिर आज इतनी अधिक आबादी न होती।'

बघेल ने कहा, 'अब मैं यही कहूंगा कि कानून से मुद्दा हल नहीं होगा। इसके लिए जागरूकता की आवश्यकता है। आबादी को नियंत्रित करने के लिए जनजागरण की जरूरत है। पहले भी हम दो और हमारे दो का नारा था, जिसे आगे बढ़ाना चाहिए और लोगों को जागरूक करते हुए ही आबादी को नियंत्रित किया जा सकता है।'

सीएम बघेल ने कहा कि देश में लोग जागरूक हो चुके हैं और खुद ही यह समझ रहे हैं कि हमें सीमित जनसंख्या रखने की जरूरत है। खुद ही लोग एक, दो या फिर तीन बच्चे ही पैदा कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad