पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं पर ममता बनर्जी ने तंज कसा है। ममता ने इन नेताओं को चोर डकैत कहा है।
आजतक की खबर के मुताबिक, ममता बनर्जी ने टीएमसी बागियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ चोरों और डकैतों ने बहुत सारी संपत्ति बना ली है और अब उसे बचाने के लिए वो भाजपा में शामिल हो रहे हैं। ममता ने कहा कि दागदार नेता बीजेपी की वॉशिंग मशीन में दाग के साथ जा रहे हैं और वहां जाकर उनके दाग धुल जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। इन लोगों को टिकट दिया भी नहीं होता। मैं इन लोगों की जगह अच्छे प्रत्याशियों को मैदान में उतारूंगी जिन्हें जनता भी स्वीकार करेगी।
गौरतलब है कि हाल ही में बंगाल के वन मंत्री रहे राजीव बनर्जी, बाली से विधायक बैशाली डालमिया, उत्तरपाड़ा के एमएलए प्रबीर घोषाल, हावड़ा के पूर्व मेयर रतिन चक्रबर्ती और अभिनेता रुद्रानिल घोष बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए नेता शुभेंदु अधिकारी के भाई दिव्येंदु अधिकारी भी जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।